माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार
श्री नरेंद्र मोदी(माननीय प्रधानमंत्री)
महानिदेशक के डेस्क से

श्रीमती कंचन देवी, भा.व.से.
महानिदेशक
आगामी आयोजन
भूदृश्य संरक्षण हेतु एकीकृत दृष्टिकोणों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण: LDN और कार्बन तटस्थता प्राप्त करना (19-23 जनवरी, 2026) updated: 10 September 2025
वन क्षरण निगरानी और स्थिरता के लिए रिमोट सेंसिंग पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण (8-12 दिसंबर, 2025) updated: 10 September 2025
आईएफजीटीबी, कोयंबटूर 28-30 जनवरी 2026 तक जनसंख्या और संरक्षण आनुवंशिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है updated: 30 May 2025
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आईसीएफआरई, देहरादून का प्रशिक्षण कैलेंडर updated: 23 May 2025
आईसीएफआरई-वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून का लघु अवधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एसटीटीसी) कैलेंडर-2025 updated: 24 January 2025
भा.वा.अ.शि.प. के संस्थानों द्वारा अद्यतन
आईसीएफआरई-वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" की 150वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव पर एक रिपोर्ट .: 07 November 2025
उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन .: 04 November 2025
आईसीएफआरई- इको रिहैबिलिटेशन सेंटर, प्रयागराज द्वारा 19 सितंबर 2025 को वृक्ष उत्पादक मेला (टीजीएम) 2025 का आयोजन .: 04 November 2025
आईसीएफआरई-एचएफआरआई शिमला द्वारा अन्य हितधारकों के लिए ओक प्रजातियों के बीज नर्सरी और रोपण तकनीकों पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर एक रिपोर्ट .: 04 November 2025
उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर में 14 से 30 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा 2025 का आयोजन .: 04 November 2025
वन अकादमी धारवाड़ कर्नाटक से प्रशिक्षु वन रेंज अधिकारियों के आईसीएफआरई-एचएफआरआई शिमला के शैक्षिक दौरे पर एक रिपोर्ट .: 30 October 2025
आईसीएफआरई-एचएफआरआई शिमला द्वारा आयोजित वन्य जीव सप्ताह 2025 के उत्सव पर एक रिपोर्ट .: 30 October 2025
आईसीएफआरई-एचएफआरआई शिमला द्वारा उत्तर पश्चिम हिमालयी क्षेत्र के औषधीय पौधों की विविधता संरक्षण, उपयोग और विपणन पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक रिपोर्ट .: 30 October 2025
आईसीएफआरई-आईएफबी, हैदराबाद द्वारा 26.09.2025 को “जैव विविधता का सतत उपयोग” विषय पर आयोजित वृक्ष उत्पादक मेला (टीजीएम) पर एक रिपोर्ट .: 28 October 2025






























